जिला पंचायत नयी बहाली 2021
आवेदन शुरू
जिला पंचायत नयी बहाली 2021 :- जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता के पदों पर एक नयी बहाली निकल कर आ रही है तो ऐसे में अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पहले आपको पूरी जानकारी लेनी होगा इस बहाली का आवेदन ऑफलाइन होने वाला है
यानि की आपको ऑफलाइन की इसके लिए आवेदन करना होगा कब से कब तक आवेदन चलने वाला है और कौन कौन से पद रखे गए है इसके बारे में जानकारी आपको निचे मिल जायेगा ऐसे में आप इसका ऑफिसियल नोटिस को एक बार जरुर देखे आवेदन करना से पहले उसके बाद ही आवेदन करे
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि :- 17/03/2021
आवेदन की अंतिम तिथि :- 23/03/2021
आवेदन शुल्क
समान्य वर्ग :- 500 /-
अन्य :- 300 /-
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन शुल्क की राशी का भुगतान उपयुक्त ,गिरिडीह के पदनाम से रास्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत बैंक ड्राफ्ट /बैकर्स चेक के माध्यम से किया जायेगा जो जिले में ही लिया जायेगा
आवेदन को आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से साथ ही आप ईमेल के माध्यम से भी कर सकते है स्पीड पोस्ट में इस बात का ध्यान रखना होगा की आपका आवेदन निर्धारित तिथि तक पहुच जाना चाहिये और ईमेल के लिए आपको इस ईमेल पर ईमेल करना होगा ( [email protected] ) ज्यादा जानकारी के लिए निचे नोटिस दिया गया है उसे आप पढ़ सकते है
पदों की जानकारी
- कनीय अभियंता :- 26 पद
- लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर :- 67 पद
वेतनमान
- कनीय अभियंता :- 17,000 /-
- लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर :- 10,000 /-
महत्वपूर्ण लिंक
फॉर्म डाउनलोड | यहाँ क्लिक करे |
ऑफिसियल नोटिस | यहाँ क्लिक करे |
Bihar Anurakshak Vacancy Online Apply | यहाँ क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |