प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन 2021
|
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन 2021 इस योजना के द्वारा प्रधान मंत्री के तहत गर्भवती और स्तनपान करवाने बलि महिला के लिए एक योजना चलाई गई है |जिसका नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना है |इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओ को बहुत सरे लाभ दिए जायेंगे |इस योजना की सुरुआत टी पहले र दी गई ई |लेकिन उस समय इसकी ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था थी |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन 2021 इस योजना की ऑफलाइन आवेदन करने में लोगो को बहुत साडी परेशानियों का सामना करना परता था |इसे देखते हुए सरकार ने अब इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था कर दी है |अब आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इस आवेदन को किया जा सकता है |इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ और इस योजना से जूरी साडी जानकारी निचे दी गई है |इस योजना के वारे में और अधिक जानकारी पाने हेतु निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देखे |
क्या है मातृत्व वंदना योजना |
सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को बहुत से लाभ दिए जाते है |किन्तु इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 19 बर्ष से कम नही होनी चाहिए |सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानून के लाभ पर रही प्राइवेट या फिर पहले सभी किस्ते पा चुकी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
सरकारी कर्मचारी की सेवाशर्तो में वेतन सहित मातृत अवकाश जैसे लाभ की सुविधा पहले से ही जुरे होते है |जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने काली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है तो वह भी इस योजना का लाभ नही ले सकती है |आगंनवारी कार्यकर्त्ता , आगंनवारी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है |
इस योजना से मिलने वाले लाभ |
- पहली क़िस्त :- यह क़िस्त रु -1000 की होती है जो गर्भावस्था के समय प्रदान की जाती है |
- दूसरी क़िस्त :- इस क़िस्त में गर्भावस्थाके छह महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है दूसरी क़िस्त में लाभार्थी को रु -2000 मिलता है |
- तीसरी क़िस्त :- तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है | इसके तहत लाभार्थी को रु – 2000 का लाभ दिया जाता है |
- और रु -1000 का अतिरिक्त लाभ जननी सुरक्षा के तहत महिला के प्रसव के समय दिया जाता है |
- इस योजना का उददेश गर्भावस्था ,प्रसव और स्तनपान के के समय महिलाओ में जागरूक करना और माँ और बच्चे की देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ाबा देना |
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ और पोषण के लिए नगद प्रोत्साहन प्रदान करना |
- महिलाओं को पहले छह महीने के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना |
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी /पहचान के लिए कोई अन्य दस्तावेज
- बैंक खाता का पासबुक
- पीचीएसी या सरकारी हॉस्पिटल से जारी स्वास्थ कार्ड
- सरकारी विभाग / कम्पनी /संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र
- ईमेल id (सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के लिए)