मुख्या मंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2021
|
मुख्या मंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2021 राज्य सरकार के द्वारा ये एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है |इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 66वी युक्ति प्रतियोगता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले | बिहार राज्य के अधिसूचित जाती ,अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जन जाती जो की बिहार राज्य के स्थाई निवासी है उनभ्यार्तियो को प्रोत्साहन के रूप में कुछ पैसे दिए जायेंगे |
मुख्या मंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2021 इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |इस योजना से जूरी साडी जानकारी निचे दी गई है
|अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने हेतु या ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
- Start date for online apply :- 10/04/2021
- Last date for online apply :- No
राज्य सरकार द्वारा लागु की गई योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66वी0 संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले
बिहार राज्य की अधिसूचित नुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000/- रुपये मात्र की प्रोत्साहन राशी प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है |
किस -किस को मिलेगा इस योजना का लाभ |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
- बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाती अवन अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में होना चाहिय |
- बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा आयोजित 66वी0 संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिय |
- किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार देय होगा |
- पूर्व से किसी भी सरकारी /लोक /उपक्रम /राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत / नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
- फोटो
- हस्ताक्षर
- एडमिट कार्ड की स्व -अभिप्रमाणित प्रति
- जाती प्रमाण -पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वरा निर्गत)
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत)
- स्वय के नाम के active बैंक खता (जिसमे खता एवं आई0एफ0एस0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो)
- हस्ताक्षरित रद्द चेक की स्कैन्ड प्रति ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा |
- सक्रीय ईमेल आई -दी होनी चाहिय |