Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021
प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए मिलेंगे 3 लाख का अनुदान |
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021 बिहार सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है |इस योजना के तहत सरकार के द्वारा प्रदुषण जाँच केंद्र खोने का निर्णय लिया गया है |जिसके द्वारा वाहनों से होने वाले प्रदुषण की जाँच हो सके |और प्रदुषण को कम करने में मदद मी सके प्रत्येक वाहन का प्रदुषण सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |
तो अगर आप के वाहन का प्रदुषण जाँच का सर्टिफिकेट नहीं है |तो ऐसे में ट्रैफिक पुलिस से पकरे जाने पर अच्छा खासा जुरमाना भरना पर सकता है |इस योजना के तहत बिहार सरकार सभी प्रखंडो में प्रदुषण जाँच केंद्र खोले जायेंगे | इस के लिए बिहार सरका रप्रखंडो में प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने वाले लोगो को अनुदान देगी |ऐसे में सरकार की ओर से प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने वाले लोगो को प्रोत्साहन के रूप में लगत का 50 प्रतिशत तक सहायता प्रदान करेगी
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021 इस योजना से जूरी पूरी जानकारी निचे के पोस्ट में दी गई है |तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021
क्या है ये योजना |
बिहार सरकार द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से बिहार में प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है | जिससे की गाड़ियो से होने वाले प्रदुषण की जाँच हो सके और प्रदुषण को कम रखने में मदद मिल सके | हर वाहन का प्रदुषण जाँच सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |
इस योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा सभी प्रखंडो में जाँच केंद्र खोलने के लिए लोगो को अनुदान देगी | सरकार के तरफ से प्रोत्साहन के माध्यम से लाभुको को प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लागत का 50 फीसदी तक सहायता प्रदान करेगी | बिहार का कोई भी व्यक्ति जिनके पास निचे दिए गये योग्यता है | तो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ |
इस योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा सभी प्रखंडो में जाँच केंद्र खोलने के लिए लोगो को अनुदान देगी | सरकार के तरफ से प्रोत्साहन के माध्यम से लाभुको को प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लागत का 50 फीसदी तक सहायता प्रदान करेगी |
इस योजना के तहत 3 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा |बिहार का कोई भी व्यक्ति जिनके पास निचे दिए गये योग्यता है | तो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |
इस योजना का लाभी लेने हेतु योग्यता |
इस योजना के तहत ऐसा व्यक्ति को 12वी साइंस से पास है | तो इस योजना का लाभ ले सकते है | योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को 12वी उत्तीर्ण होगा अनिवार्य है |12वी पास बिहार का कोई भी व्यक्ति इस लिए आवेदन कर सकते है |
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021
लाइसेंस रेनुअल करने में मिलेगी सहायता |
जैसा की आप सब को पता ही की अभी तक अगर कोई भी व्यक्ति प्रदुषण जाँच केंद्र खोलता था | तो उसे सरकार के तरफ से कोई भी सहायता प्रदान नहीं की जाती थी | लेकिन अब बिहार सरकार प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लोगो को सहयोग राशी देने का प्रावधान है |
जिसके की लोग इस पैसे की मदद से आसानी से प्रदुषण जाँच केंद्र खोल सकेगे | प्रदुषण जाँच केंद्र की स्थापना हो सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले अनुज्ञप्ति ,नवीकरण व आवेदन सहित एनी शुल्क मे कमी की गयी है | इसके साथ ही सभी जाँच केन्द्रों का लाइसेंस या लाइसेंस रिन्युअल आसानी से किया जा सकता है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने के सुविधा भी प्रदान की गयी है |
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021
Important links |
Bihar Board Inter 1 st Division Scholarship 2021 | Click Here |
Bihar Anganwadi Labharthi Yojna Online Apply 2021 | Click Here |
For more details | Click Here |
Official website | Click Here |