विषय सूचि :- जाने इस पोस्ट में क्या है
Indian Post Payment Bank CSP Center Kaise Kholeपोस्ट ऑफिस मिनी बैंक कैसे खोलें | |
Indian Post Payment Bank CSP Center Kaise Khole,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा एक बहुत ही अच्छी खबर निकाली गई है |की अब कोई भी व्यक्ति इंडियन पोस्ट बैंक का सीएसपी सेण्टर खोल सकता है |जिस प्रकार से दुसरे बैंकों के सीएसपी अपने बैंक से जुरे सरे काम काज कर सकता है |उसी प्रकार से Indian post pament bank के सीएसपी भी ग्राहकों को indian post pament bank से जूरी साडी सुबुधाएँ प्रदान कर सकती है |
जैसे की ग्राहकों का अकाउंट खोलना ,पैसे जमा करना ,पैसे निकालने इत्यादि सुबिधाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकती है |आप अपने ग्राहकों को अच्छी सुबिधा प्रदान कर के इस से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है |
तो अगर आप भी indian post payment bank csp खोलना चाहते है |तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़ें |इस योजना की पूरी जानकारी निचे के पोस्ट में दी गई है |csp center खोलने और इसके बारे में अधिक जानकारी पाने हेतु निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें |
Indian Post Payment Bank CSP Bc Registration Apply Online 2021
Indian Post Payment Bank CSP Center कौन -कौन से व्यक्ति ले सकते है |
- व्यक्ति सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।
- इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों आदि के व्यक्तिगत मालिक।
- भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट,
- व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।
- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।
- ब्राउजिंग सेंटर/भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।
- अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंकों से जुड़े हुए हैं।
- किसी भी प्रकार की अन्य संस्थाएं
Indian Post Payment Bank CSP Center लेने हेतु योग्यता |
- आपकी दुकान/संस्था ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में होना चाहीए
- आवेदक के पास कम से कम से 8th पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- डाक कर्मचारियों की मदद करने वाले family के member पात्र नहीं हैं
- इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहीए।
- उसके लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है |
PM Kisan Recovery Department Of Agriculture
Indian Post Payment Bank CSP Center Important documents |
- आवास प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र
- किसी भी बैंक में खता होना चाहिए (CURRENT/ SAVING)
- पैन कार्ड ( पैन कार्ड नही होने के स्थिति में फॉर्म 60 लगाया जा सकता है)
- आपकी दुकान/संस्था की latitude and longitude नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
नोट– और भी कागजात ब्रांच द्वारा मांगे जा सकते है
Indian Post Payment Bank CSP लेने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन |
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने जो है एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा
- उस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले आप चाहे तो नीचे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स आपको स्टेप बाय स्टेप फिर करना होगा
- अब भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स सग्लन कर अपने नजदीकी ऑफिस इंडिया पेमेंट बैंक के ब्रांच में जमा करना होगा|
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ब्रांच का लिस्ट आप अपने गाव/शहर का निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके निकाल सकते है
Pre And Post Matric NSP Scholarship Online From 2021
Indian Post Payment Bank CSP Center Kaise KholeImportant links |
IPPB Branch List | Click Here |
Indian Post Payment Bank CSP Bc Registration Apply Online 2021 | Click Here |
Application Form Download | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |