Medhavi National Scholarship Scheme 2021
|
Medhavi National Scholarship Scheme 2021 केंद्र सरकार की तरफ से मानव संसाधन मिशन के द्वारा मेधावी रास्ट्रीय छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है |इस के लिए शैक्षानिक योग्यता के अनुसार में 10वी पास होना जरुरु है इस में कोई भी आवेदक जिसकी उम्र सीमा 16 बर्ष से 40 बर्ष तक है वैसे आवेदक आवेदन कर सकते है |तो अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |
Medhavi National Scholarship Scheme 2021 इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े जो की आप को निचे के लिंक में मिल जायेगा |इस के बारे में और अधिक जानकारी निचे दी गई है |इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी या आवेदन करने हेतु निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देखे|
- Last date for online apply :- 15/05/2021
- Exam date :- 30/05/2021
- Result date :- 02/06/2021
- For all candidates :- 300/-
- यह फीस रिफंडेबल है, जिसे उन सभी लोगों को वापस किया जाएगा, जिन्होंने परीक्षा में 35 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। बिना शुल्क के किसी भी उम्मीदवार का पंजीकरण अमान्य माना जाएगा।
किस श्रेणी को कितनी राशी मिलेगी |
- इस स्कालरशिप को चार प्रकार में बांटा गया है | अंतिम श्रेणी के अभ्यर्थी जिन्हें न्यूनतम ३५% अंक से ऊपर मिलेगा । आवेदन शुल्क सांत्वना के रूप में वापस किया जाएगा।
- 686 अभार्थियो को श्रेणी A में रखा जायेगा | जिन्हें 6000/- रुपये प्रति माह दिया जायेगा |
- 309 अभार्थियो को B श्रेणी में रखा जायेगा | जिन्हें पहले महीने 3000/- रुपये और दुसरे महीने 2000/- रुपये दिया जायेगा |
- 243 अभ्यर्थियों को श्रेणी C में रखा जाएगा | पहले महीने में 1500/- रुपये और दुसरे महीने 1500/- रुपये दिया जायेगा |
- चौथी श्रेणी में उन सभी उम्मीदवारो को शामिल किया जायेगा | जिन्हें न्यूनतम 34% अंक से ऊपर मिलेगा | उन्हें आवेदन शुल्क सांत्वना के रूप में वापस किया जायेगा |
- 4. चौथी श्रेणी में उन सभी उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जिन्हें न्यूनतम ३५% अंक से ऊपर मिलेगा । आवेदन शुल्क सांत्वना के रूप में वापस किया जाएगा।
- इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा पर शुरू की गयी है |आवेदन किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेगे |
- इस एप्प पर जा कर आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
- इस एप्प का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- निचे जाकर आप इस एप्प को डाउनलोड कर अपना आवेदन कर सकते है |
- छात्रवृति के लिए परीक्षा मोबाइल एप्प पर ही आयोजित की जाएगी |
- परीक्षा की अवधि 18 मिनट रखी गयी है |
- परीक्षा में कुल चार भागो में कुल 40 प्रश्न पूछे जायेगे |
- तर्क – 11 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 11 प्रश्न सामान्य अध्ययन – 9 प्रश्न अंग्रेजी – 9 प्रश्न
परीक्षा में भाग लेने के लिए क्या करना होगा |
- परीक्षा में भाग लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा }
- सबसे पहले परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को मेधावी आवेदन का नवीनतम संस्करण को डाउनलोड करना होगा |
- आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आपको इसके आधिकारक वेबसाइट और एप्प के माध्यम से लॉग इन करना होगा |
- परीक्षा समय से 30 मिनट पहले शुरू होगी और परीक्षा समय से 5 मिनट पहले तक उपलब्ध होगी |