SVBP University Assistant And Various Post Vacancy 2021सिर्फ मेट्रिक और इंटर पास करें आवेदन |
SVBP University Assistant And Various Post Vacancy 2021,सरदार वल्लवभाई पटेल विश्वविद्यालय की ओर से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकली गई है |ये भर्ती असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों के लिए निकाली गई है |इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप मेट्रिक भी पास है तो आप इन मे से कुछ पदों पर आवेदन कर सकते है इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा |
तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़ें |इस भर्ती की पूरी जानकारी निचे के पोस्ट में दी गई है |इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी पाने हेतु निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें |
SVBP University Assistant And Various Post Recruitment 2021
Important dates |
- Start date for online apply :- 31/08/2021
- Last date for online apply :- 30/09/2021
SVBP University Assistant And Various Post Recruitment 2021
Application fee |
- General :- 1000/-
- SC/ST/PWD :- 500/-
- Payment mode :- Online
SVBP University Assistant And Various Post Vacancy 2021
Post details |
Post name | Total number of post |
फर्म मैनेजर/टी4 | 07 |
प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)/टी4 | 07 |
प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टैक्नीशियन) /टी4 | 10 |
असिस्टेंट | 09 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III | 06 |
ड्राइवर/टी1 | 23 |
SVBP University Assistant And Various Post Vacancy 2021
Education qualification |
- फर्म मैनेजर/टी4 :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या विज्ञान /सामाजिक विज्ञान की किसी अन्य शाखा जो कृषि से संबंधित हो में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता |
- प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)/टी4 :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस /कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता |
- प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टैक्नीशियन) /टी4 :- किसी भी मान्यता प्रपात विश्वविद्यालय से कृषि या विज्ञान /सामाजिक विज्ञान की किसी अन्य शाखा जो कृषि से संबंधित हो में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता |
- असिस्टेंट :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री |
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-III :-
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण|
- व्यावसायिक दक्षता :- अभ्यर्थियों को 10 मिनट के लिए अंग्रजी या हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट पर एक श्रुतलेख परीक्षा देनी होगी | जो अभ्यर्थी अंग्रेजी में परीक्षा देने का विकल्प चुनते है ,उन्हें कंप्यूटर पर 50 मिनट में विषय को ट्रांसक्राइव्ड करना होगा और जो अभ्यर्थी हिंदी में परीक्षा देने का विकल्प चुनते है | उन्हें कंप्यूटर पर 65 मिनट में विषय को ट्रांसक्राइव्ड करना होगा |
- ड्राइवर/टी1 :-
- किसी मान्यता प्रपात बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण योग्यता |
- सरकार द्वारा अधिकृत प्राधिकरण से जारी वैध और उपयुक्त ड्राइविंग लाइसेंसधारी (अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय द्वारा गठित उपयुक्त समिति ली जाने वाली व्यावहारिक कौशल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी |
SVBP University Assistant And Various Post Recruitment 2021
Age limits |
- Minimum age limit :- 18 years
- Maximum age limit :- 40 years
SVBP University Assistant And Various Post Vacancy 2021
Important links |
For online apply | Click Here |
Download notification | Click Here |
Bihar Block-Panchayat Coordinator Recruitment 2021 | Click Here |
Official website | Click Here |